सुनो ना मैं मेरी जिंदगी का एक एक पल तुम्हारे साथ जीना चाहता हूं !!Beautiful Love Quotes

 

सुनो ना मैं मेरी जिंदगी का एक एक पल तुम्हारे साथ जीना चाहता हूं

अगर हम सफर सच्चा हो ना तो जिंदगी के कठिन से कठिन रास्तों को पार किया जा सकता है

क्या बताऊं पागल दिल करता है तुम्हें भी इस कॉफी की तरह पी जाऊं


जिनके पास अच्छा हमसफ़र होता है वाकई में वो किस्मत वाले होते हैं


जाकर इस पूरी दुनिया में ढूंढ लेना अगर तुमको मुझसे कोई टूट कर चाहने वाला मिल जाए तो कहना 


जब आप किसी से रूठ कर नफरत से बात करो और वह उसका जवाब मोहब्बत से दे तो समझ जाना वह आपको खुद से ज्यादा प्यार करता है



सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना, जो भी मन में हो वह सपने मत तोड़ना । कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किलें आपको, बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना ।।



जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था । अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ ।।



बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं ।



ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता , जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता । हर कोई अच्छे से दूर ही रखना मेरे दोस्त , क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता ।।



क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा, हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा। बढ़ते रहे मंजिल की ओर हम, कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा।।


कई जीत बाकी है कई हार बाकी है, अभी तो जिंदगी का सार बाकी है। यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए, यह तो एक पन्‍ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है । 

कुछ भी शुरू करने के लिए हमारा महान होना आवश्‍यक नहीं है, लेकिन महान होने के लिए हमे कुछ शुभ आरंभ करना अत्‍यंत आवश्‍यक है । 

किसी एक से करो प्‍यार इतना की, किसी और से प्‍यार करने की गुंजाईश न रहे वो मुस्‍करा दे आपको देखकर एक बार तो, तो जिंदगी से कोई ख्‍वाइश न  रहे ..  । 

लम्‍हे सुहाने साथ हो ना हो, कल में आज जैसी बात हो ना हो, आपका प्‍यार हमेशा इस दिल में रहेगा, चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो .... 

Beautiful Love Quotes

वो बोल के अपनी ही बातें भूल जाते है और हम पागल उनकी हर बात को सीरियस लेते है । 

Beautiful Love Quotes

चेहरा जो मैंने ख्‍वाबो में देखा था उस जैसी लगती हो । तुम इंसानों के बीच होते हुए भी परी जैसी लगती हो ।  

Beautiful Love Quotes

सबको उम्‍मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया, इसलिए शायद प्‍यार मुझे तुमसे हुआ । 

Beautiful Love Quotes

मेरी सिगरेट के तलब से भी अहम हो तुम, कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम । 

Beautiful Love Quotes

                           मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा के देखूं , कही आपको मेरी नजर ना लग जाय । 

Beautiful Love Quotes

तुम कुछ भी सोचो मेरे  बारे में, पर ये दिल तुम्‍हें याद किये बिना धड़क नहीं सकता, 

Beautiful Love Quotes

अगर मुझे अपनी जिंदगी दोबारा जीने का मौका मिले, तो इस बार तेरा नाम पहले अपने हाथों की लकीरों में लिखवा कर आऊंगा । 

Beautiful Love Quotes

अगर कोई शख्‍स आपको सुबह उठते ही, और सोने से पहले याद करता है, तो यकीनन आप उसके लिए बहुत खास हो । 

Beautiful Love Quotes

प्‍यार का मतलब यह नहीं होता, कि आपकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो, प्‍यार का मतलब यह होता है, कोई स्‍पेशल हो जिस की, आप फिक्र करें और जिससे आपकी फिक्र हो । 

Beautiful Love Quotes

इस भाग-दौड़ वाली दुनियां में, बड़ी फुर्सत से इश्‍क़ हुआ है तुमसे ।  

Beautiful Love Quotes

मुझे पता है कि तुम मेरे नहीं हो सकते, फिर भी तुम्‍हें ही सोचना अच्‍छा लगता है ।  

Beautiful Love Quotes

होती नहीं है मोहब्‍बत सूरत से, मोहब्‍बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्‍यारी, कदर जिनकी दिल में होती है । 

Beautiful Love Quotes

प्‍यार का बदला कभी चुका न सकेंगे, चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे, तुम ही हो मेरे लबों की हँसी , तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्‍कुरा न सकेंगे ।  

Beautiful Love Quotes

धड़कने आजाद है, पहरे लगा कर देख लो, प्‍यार छुपता ही नहीं, तुम छुपाकर देख लो । 

Beautiful Love Quotes

पहली मोहब्‍बत के लिए दिल जिसे चुनता है । वो अपना हो न हो दिल पर राज, हमेशा उसी का रहता है । 

Beautiful Love Quotes

कुछ लोग खोने को प्‍यार कहते है, तो कुछ पाने को प्‍यार कहते हैं, पर हकीकत तो ये है, हम तो बस निभाने को प्‍यार कहते है ।  

Beautiful Love Quotes

कहा मिलेगा तुम्‍हे मुझ जैसा कोई, जो तुम्‍हारे सितम भी सहे, और तुमसे मोहब्‍बत भी करें ।  

Beautiful Love Quotes

ज़ख्‍मो के बावजूद मेरा हौसला तो देख तू हसीं तो मैं भी तेरे साथ हस दिया ।  

Beautiful Love Quotes

प्‍यार तभी कामयाब होता है, जब दोनों एक दूसरे के साथ ख़ुश हो ।  

Beautiful Love Quotes

तुम्‍हें देखा तो मोहब्‍बत भी समझ आई, वरना इस लफ़्ज की तारीफ सिर्फ ही सुना करते थे हम ।  

Beautiful Love Quotes

दुनिया में रहने की दो सबसे अच्‍छी जगह है । एक तो किसी के दिल में और एक किसी की दुआओं में । 

Beautiful Love Quotes

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है, एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है, खूबियों से ही नहीं होती मोहब्‍बत सदा, किसी की कमियों से भी कभी प्‍यार हो जाता है 

                              Beautiful Love Quotes

प्रेम एक जुड़ाव है, कोई बंधन नहीं क्‍योंकि बाँधने के लिए लाजिमी है गाँँठ लगाना और जहाँँ गाँँठ है वहाँँ बंधन तो हो सकता है परंतु प्रेम नहीं ।      

Beautiful Love Quotes

तेरी मुस्‍कुराहट लगती है चाँँद से भी प्‍यारा , मेरे हर ख्‍वाब में तुम ही तुम हो अब तुम्‍हे सिर्फ हकीकत में चाहता हूँँ पाना ।   

Beautiful Love Quotes

'' दुनिया मेुं रहने की दो सबसे अच्‍छी जगह है । एक तो किसी के दिल में और एक किसी की दुआओं में । 

Beautiful Love Quotes

सफर वही तक जहाँँ तक तुम हो, नज़र वही तक जहाँँ तक तुम हो, वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर, खुशबू वही तक जहाँँ तक तुम हो ।      

Beautiful Love Quotes

'' मिलने को तो मिलते है दुनिया में कई चेहरे । लेकिन तुमसी मोहब्‍बत हम खुद से भी न कर पाए । 

Beautiful Love Quotes

तेरे ख्‍याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नजर को रूला - रूला के देखा है, तू नहीं तो कुछ भी नहीं हैं तेरी कसम , मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है ।  

Beautiful Love Quotes

'' जब आप किसी से रूठ कर नफरत से बात करो, और वो उसका जवाब मोहब्‍बत से दे,तो समझ जाना वो आपको खुद से ज्‍यादा प्‍यार करता है । 

Beautiful Love Quotes

वो मोहब्‍बत भी बहुत गहरी होती है, जिसकी शुरूआत अक्‍सर दोस्‍ती से होती है । 

Beautiful Love Quotes

'' तेरी यादों में सुकून हैं, तेरी बातोुं में सुकून हैं इश्‍क़ किया तुमसे तो जाना की इश्‍़क में कितना सुकून हैं । 

Beautiful Love Quotes

''सिर्फ दो ही शख्‍स इस दुनिया में खुश रहते हैं । एक वो जिसे प्‍यार में सब कुछ मिल जाए । और दुसरा वो जिसे मालूम ही न हो प्‍यार क्‍या है । 

Beautiful Love Quotes

जिससे प्‍यार करो और उसे पा लिया जाए तो इसे किस्‍मत कहते है, और जो किस्‍मत में नहीं है फिर भी उसी से प्‍यार करो तो इसे मोहब्‍बत कहते है ।  

Beautiful Love Quotes

जरूरी नहीं है कि इश्‍क बाहों के सहारे मिले, किसी को जी भर के, महसूस करना भी मोहब्‍बत है । 

Beautiful Love Quotes

'' तू कोई मुलाकात ना सही, इक एहसास ही बनके आ जाना ।  कोई इश्‍क़ ना सही इक अधूरा ख्‍़वाब ही बनके आ जाना । 

Comments

Popular posts from this blog

नजरिया बदलिए दुनिया अपने आप रंगीन नज़र आएगी..Powerful Motivational Quotes

सफलता का रहस्य - सुकरात

एक किसान और उसके पोते की कहानी !! Motivational Stories