सुनो ना मैं मेरी जिंदगी का एक एक पल तुम्हारे साथ जीना चाहता हूं !!Beautiful Love Quotes
सुनो ना मैं मेरी जिंदगी का एक एक पल तुम्हारे साथ जीना चाहता हूं
अगर हम सफर सच्चा हो ना तो जिंदगी के कठिन से कठिन रास्तों को पार किया जा सकता है
क्या बताऊं पागल दिल करता है तुम्हें भी इस कॉफी की तरह पी जाऊं
जाकर इस पूरी दुनिया में ढूंढ लेना अगर तुमको मुझसे कोई टूट कर चाहने वाला मिल जाए तो कहना
जब आप किसी से रूठ कर नफरत से बात करो और वह उसका जवाब मोहब्बत से दे तो समझ जाना वह आपको खुद से ज्यादा प्यार करता है
सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना, जो भी मन में हो वह सपने मत तोड़ना । कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किलें आपको, बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना ।।
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था । अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ ।।
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं ।
ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता , जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता । हर कोई अच्छे से दूर ही रखना मेरे दोस्त , क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता ।।
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा, हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा। बढ़ते रहे मंजिल की ओर हम, कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा।।
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है, अभी तो जिंदगी का सार बाकी है। यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए, यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है ।
कुछ भी शुरू करने के लिए हमारा महान होना आवश्यक नहीं है, लेकिन महान होने के लिए हमे कुछ शुभ आरंभ करना अत्यंत आवश्यक है ।
किसी एक से करो प्यार इतना की, किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे वो मुस्करा दे आपको देखकर एक बार तो, तो जिंदगी से कोई ख्वाइश न रहे .. ।
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो, कल में आज जैसी बात हो ना हो, आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा, चाहे पूरी उमर मुलाकात हो ना हो ....
वो बोल के अपनी ही बातें भूल जाते है और हम पागल उनकी हर बात को सीरियस लेते है ।
चेहरा जो मैंने ख्वाबो में देखा था उस जैसी लगती हो । तुम इंसानों के बीच होते हुए भी परी जैसी लगती हो ।
सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया, इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ ।
मेरी सिगरेट के तलब से भी अहम हो तुम, कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम ।
मेरा बस चले तो मैं आपको काजल लगा के देखूं , कही आपको मेरी नजर ना लग जाय ।
तुम कुछ भी सोचो मेरे बारे में, पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क नहीं सकता,
अगर मुझे अपनी जिंदगी दोबारा जीने का मौका मिले, तो इस बार तेरा नाम पहले अपने हाथों की लकीरों में लिखवा कर आऊंगा ।
अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही, और सोने से पहले याद करता है, तो यकीनन आप उसके लिए बहुत खास हो ।
प्यार का मतलब यह नहीं होता, कि आपकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो, प्यार का मतलब यह होता है, कोई स्पेशल हो जिस की, आप फिक्र करें और जिससे आपकी फिक्र हो ।
इस भाग-दौड़ वाली दुनियां में, बड़ी फुर्सत से इश्क़ हुआ है तुमसे ।
मुझे पता है कि तुम मेरे नहीं हो सकते, फिर भी तुम्हें ही सोचना अच्छा लगता है ।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है, सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी, कदर जिनकी दिल में होती है ।
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे, चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे, तुम ही हो मेरे लबों की हँसी , तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे ।
धड़कने आजाद है, पहरे लगा कर देख लो, प्यार छुपता ही नहीं, तुम छुपाकर देख लो ।
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है । वो अपना हो न हो दिल पर राज, हमेशा उसी का रहता है ।
कुछ लोग खोने को प्यार कहते है, तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं, पर हकीकत तो ये है, हम तो बस निभाने को प्यार कहते है ।
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई, जो तुम्हारे सितम भी सहे, और तुमसे मोहब्बत भी करें ।
ज़ख्मो के बावजूद मेरा हौसला तो देख तू हसीं तो मैं भी तेरे साथ हस दिया ।
प्यार तभी कामयाब होता है, जब दोनों एक दूसरे के साथ ख़ुश हो ।
तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई, वरना इस लफ़्ज की तारीफ सिर्फ ही सुना करते थे हम ।
दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह है । एक तो किसी के दिल में और एक किसी की दुआओं में ।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है, एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है, खूबियों से ही नहीं होती मोहब्बत सदा, किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है
प्रेम एक जुड़ाव है, कोई बंधन नहीं क्योंकि बाँधने के लिए लाजिमी है गाँँठ लगाना और जहाँँ गाँँठ है वहाँँ बंधन तो हो सकता है परंतु प्रेम नहीं ।
तेरी मुस्कुराहट लगती है चाँँद से भी प्यारा , मेरे हर ख्वाब में तुम ही तुम हो अब तुम्हे सिर्फ हकीकत में चाहता हूँँ पाना ।
'' दुनिया मेुं रहने की दो सबसे अच्छी जगह है । एक तो किसी के दिल में और एक किसी की दुआओं में ।
सफर वही तक जहाँँ तक तुम हो, नज़र वही तक जहाँँ तक तुम हो, वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर, खुशबू वही तक जहाँँ तक तुम हो ।
'' मिलने को तो मिलते है दुनिया में कई चेहरे । लेकिन तुमसी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए ।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नजर को रूला - रूला के देखा है, तू नहीं तो कुछ भी नहीं हैं तेरी कसम , मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है ।
'' जब आप किसी से रूठ कर नफरत से बात करो, और वो उसका जवाब मोहब्बत से दे,तो समझ जाना वो आपको खुद से ज्यादा प्यार करता है ।
वो मोहब्बत भी बहुत गहरी होती है, जिसकी शुरूआत अक्सर दोस्ती से होती है ।
'' तेरी यादों में सुकून हैं, तेरी बातोुं में सुकून हैं इश्क़ किया तुमसे तो जाना की इश़्क में कितना सुकून हैं ।
''सिर्फ दो ही शख्स इस दुनिया में खुश रहते हैं । एक वो जिसे प्यार में सब कुछ मिल जाए । और दुसरा वो जिसे मालूम ही न हो प्यार क्या है ।
जिससे प्यार करो और उसे पा लिया जाए तो इसे किस्मत कहते है, और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो तो इसे मोहब्बत कहते है ।
जरूरी नहीं है कि इश्क बाहों के सहारे मिले, किसी को जी भर के, महसूस करना भी मोहब्बत है ।
'' तू कोई मुलाकात ना सही, इक एहसास ही बनके आ जाना । कोई इश्क़ ना सही इक अधूरा ख़्वाब ही बनके आ जाना ।
Comments
Post a Comment