नजरिया बदलिए दुनिया अपने आप रंगीन नज़र आएगी..Powerful Motivational Quotes
यह तो आपके और हमारे नजरिया की बात है दोस्तों
के किसी के पास सब कुछ होने के बावजूद भी वह खुश नहीं है
और वही जिसके पास कुछ नहीं उसके बाद भी वह खुश है
इसलिए नजरिया बदलिए दुनिया अपने आप रंगीन नज़र आएगी
😊😊
जमीन पर बैठकर क्या आसमान देखता है
दोस्तों हमेशा यह याद रखना
"झूठ जिए चार दिन और सच जिए हजार दिन"
😊😊
यह हाथों की रेखाएं वक्त के साथ बदल जाती हैं लेकिन आपकी मेहनत आपका वक्त बदल देती है
किसी समस्या से भागने से अच्छा है उस समस्या का समाधान ढूंढा जाए
लगातार जो मेहनत करता है वही अपनी मंजिल को पाता है।
लाइफ का बुरा वक्त आपको जिंदगी की वह सबक दे देता है जो शायद आप जिंदगी में कहीं भी नहीं सीख सकते
लाइफ में अगर आपको कोई बुरा भला बोले तो बुरा मत मानना इसलिए क्योंकि आप किसी के लिए कितना भी अच्छा क्यों ना कर लो लेकिन आपकी एक गलती उन सारी अच्छाइयों पर भारी पड़ जाती है
अगर आप अपनी गलतियों के लिए खुद लड़ते है, तो इसका अर्थ यह है कि आपको कोई हरा नहीं सकता ।
जीवन में गिरना भी अच्छा है , औकात का पता चलता है, बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, तो अपनों का पता चलता है ।
जिंदगी में आप कितनी बार हारे, ये कोई मायने नहीं रखता, क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए है ।
जि़न्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है, जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है, डरने वालो को नहीं मिलता कुछ जिन्दगी में, लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है
दर्दंं, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर है, खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख, तू भी एक सिकंदर है ।
ख्वाहिशों का कैदी हूँँ,मुझे हकीकते सजा देती है, आसान चीजों का शौक नहीं , मुझे मुश्किलें मज़ा देती है ।
अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं जो आपने पहले कभी नहीं पाया, तो आपके कुछ ऐसा करना पड़ेगा जो अपने पहले कभी नहीं किया ।
किताबों से दोस्ती कर वो तुझे एक दिन बड़ी पार्टी देगी ।
इम्तेहान तेरे खत्म नहीं होंगे, मेहनत कर ये वक्त अभी नहीं रूकेगा ।
आप सफलता को पाने के सपने मत देखिये, बल्कि उनको पूरा करने के लिए मेहनत कीजिए ।
तू वो कर जो तुम से अच्छा कोई और नहीं कर सकता है ।
किस्मत और मेहनत में सिर्फ़ इतना फ़र्क है कि, किस्मत एक दिन थम जाती है और मेहनत थमने का नाम नहीं लेती ।
सुना है वक्त बदलना मुश्किल है, पर मेरे हौसले के सामने ये कभी कमज़ोर पड़ गई ।
अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो । आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।
सफलता पहचान की मोहताज नहीं होती, सफलता तो मेहनत और जूनून कि दिवानी होती है ।
जीवन की सबसे बड़ी खु़शी, उस काम को करने में हैं, जिसे लोग कहते हैं, '' तुम नहीं कर सकते ''
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है, अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो,
कोई भी कठिन लक्ष्य सामने हो तो बस एक बार अपने आप से ज़रूर बोले यह आसान है । उसी समय समस्याएं बौनी हो जायेगी ।
'' असफलता ही जीवन की पहली गुरू है । क्योंकि असफलता ही बताती और सिखाती है कि यह सफलता की राह नहीं है ।
असफलता का डर कभी भी ख़ुशी का अनुभव नहीं करा सकता है ।
अपना पूरा समय खुद को बेहतर बनाने में लगाओ क्योकि अब रिश्ते इंसान से नहीं पैसो से बनने लगे है ।
जीवन में सफल होने के लिए Most Important कोई चीज है तो वो है, खुद पर विश्वास ।
कामयाब होने का एक ही मंत्र अपने लक्ष्य के लिए धैर्य रखकर लगातार काम करते रहना ।
बड़ी कामयाबी पाने के लिए छोटे छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है ।
हारता तो वो है जो बार बार शिकायत करता है , जीतता वो है जो हजार बार कोशिश करता है ।
रख हौसले बुलंद तेरी भी उड़ान होगी देखेगी दुनिया सारी, तेरी भी एक दिन ऐसी पहचान होगी ।
कर्म पर विश्वास रखो और ईश्वर पर आस्था, कितना भी मुश्किल वक्त क्यों ना हो निकलेगा जरूर रास्ता ।
जिंदगी में वो ही व्यक्ति असफल होते है जो सोचते तो बहुत है मगर करते कुछ भी नहीं ।
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे मजबूत इतना इरादा करो ।
जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है ।
जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है, उनका मुकाबला बस अपने आप के साथ होता है ।
जो जीवन के कठिन दौर से गुजरता है, वो मंजिल पर नज़र आता है ।
दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है, कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले ।
अंजाम जो कुछ हो आगाज़ करना होगा, थक कर बैठना सही नहीं, रण में हाहाकार मचाना होगा ।
कहते हो वो असम्भव है, उसे करके तो देखो सबसे आसान लगेगा ।
जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो, तो एक बात जरूर याद रखना बेशक पांव फिसल जाए पर जुबान कभी फिसलने ना देना
जो अपने दिमाग को नहीं बदल सकते, वो कुछ भी नहीं बदल सकते
सब कुछ ठीक होने का इंतेजार करोगे, तो इंतेजार ही करते रह जाओगे हिम्मत करो, उठो और सब ठीक करो
दुनिया में जितनी अच्छी बातें है, सब कही जा चुकी हैं, बस उन पर अमल करना बाकी है
कभी कभी कुछ बनने के लिए पहले आपका अपमान होना जरूरी होता है
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते है, सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं ।
ये जिन्दगी हसीं है इस से प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो, वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो ।
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते, हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं ।
भीड़ में शोर मचाने वाले भीड़ में ही रह जाते हैं सफल तो वो होते हैं जो खामोशी से मेहनत कर जाते हैं ।
निरंतर खुद को खोज दुनिया की मत सोच दुनिया की सोचोगे तो दुनिया में ही उलझ कर रह जाओगे ।
कोई भी मुश्किल थका नहीं सकती रास्ते की रूकावट गिरा नहीं सकती गर जुनून है जीतने का तो हार भी हरा नहीं सकती ।
मंजिल पाने का जज्बा ऐसा होना चाहिए कि लाखों ठोकरें लगने के बाद भी मंजिल की ओर बढ़ते कदम रूकने ना पाए ।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है, रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है । हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त, हार के बाद जीतने का मजा ही कुछ और है ।
जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है ।
उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए, जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो ।
दूसरों के चेहरे हम याद रखें हमारी ऐसी फितरत नहीं लोग हमारा चेहरा देख के अपनी फितरत बदल ले ऐसी हमारी फितरत है ।
किसी के काम करने का Action ही आपके अंदर Motivation लाता है । - Ramkali
जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है । - Ramkali
तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते । - Ramkali
जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें । क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है । - Ramkali
The secret of getting ahead is getting started. - Mark Twain
All our dreams can come true, if we have the courage to pursue them. - Walt Disney
Don't limit yourself. Many people limit themselves to what they think they can do. You can go as far as your mind lets you. What you believe, remember, you can achieve. - Mary Kay ash
If you dream of success make sure you are awake.
नींद से इतना भी प्यार न करो कि मंजि़ल भी ख्वाब बन जाए ।
हर वक्त जीतने का जज्बा होना चाहिए, क्यूंकि किस्मत बदले न बदले पर समय जरूर बदलता है ।
अगर आप कुछ ऐसा पाना चाहते हैं जो आपने पहले कभी नहीं पाया, तो आपको कुछ ऐसा करना पड़ेगा जो आपने पहले कभी नहीं किया ।
शुरूआत करने का तरीका है कि आप बात करना छोड़ दें और बस काम करना शुय करें ।
जब आप अपनी सोच को नकारात्मक से सकारात्मक में बदल देते हैं तो आपको सकारात्मक रिजल्ट मिलने शुरू हो जाते हैं ।
अगर आपने यह मन में ठान लिया कि आप कर सकते हैं तो इसी में आपकी आधी जीत हो जाती है ।
जीवन में हमेशा मुस्कुराने की वजह नहीं मिलती । लेकिन आपकी मुस्कान, दूसरों के मुस्कुराने की वजह जरूर होती है ।
बेशक हर दिन अच्छा नहीं होता, लेकिन हर दिन कुछ ना कुछ अच्छा जरूर होता है ।
Comments
Post a Comment