Posts

Showing posts from May, 2023

सुनो ना मैं मेरी जिंदगी का एक एक पल तुम्हारे साथ जीना चाहता हूं !!Beautiful Love Quotes

Image
  सुनो ना मैं मेरी जिंदगी का एक एक पल तुम्हारे साथ जीना चाहता हूं अगर हम सफर सच्चा हो ना तो जिंदगी के कठिन से कठिन रास्तों को पार किया जा सकता है क्या बताऊं पागल दिल करता है तुम्हें भी इस कॉफी की तरह पी जाऊं जिनके पास अच्छा हमसफ़र होता है वाकई में वो किस्मत वाले होते हैं जाकर इस पूरी दुनिया में ढूंढ लेना अगर तुमको मुझसे कोई टूट कर चाहने वाला मिल जाए तो कहना  जब आप किसी से रूठ कर नफरत से बात करो और वह उसका जवाब मोहब्बत से दे तो समझ जाना वह आपको खुद से ज्यादा प्यार करता है सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना, जो भी मन में हो वह सपने मत तोड़ना । कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किलें आपको, बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना ।। जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था । अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ ।। बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य ...