भगवान जो भी करते हैं अच्छे के लिए करते हैं ...
एक बार की बात है, एक गाँँव में एक किसान रहता था वो सब्जियाँ , फल, लगाता था और उनको बेच कर अपना परिवार पालता था । और जो भी वह उगाता था उसे उस गाँव के राजा को देता था, वह किसान प्रतिदिन राजा के पास कुछ ना कुछ ले कर जाता था । एक दिन किसान के बगीचे में बहुत सारे फल एक साथ लग गये थे तो वो सोचने लगा की आज मैं राजा जी के लिये क्या ले कर जाऊ कौन सा फल ले कर जाऊ ये सोच रहा था और उसने अपने बागीचे से अंगूर तोड़ा और वही राजा जी के लिये ले कर जाने लगा और रास्ते भर सोचता रहा की मैं केवल अंगूर ही अकेला ले कर जा रहा हूँँ। मुझे थोड़े थोड़े सारे फल ले लेने थे राजा जी के लिये और ऐसे ही सोचते सोचते राजा के महल पहुँँच जाता है, हमेशा की तरह राजा के सिंहासन पर ले जा कर वो फल रख देता है और वही बैठ जाता है, राजा आते है और फिर वह किसी सोच में डूबे रहते है तो वो एक अंगूर का दाना खाते और एक किसान के सिर पर मारते थे और वो किसान हसते हुये कहता भगवान जो भी करते हैं अच्छे के लिए करते हैं ... फिर राजा एक अंगूर खाता और एक किसान के सिर पर मारता और किसान मुस्कुराता हुआ एक ही बात कहता भगवान जो करते हैं अच्छे के लिए करते हैं ..... राजा ने जब ये बात गौर कि जब भी मैं इन्हें मारता हूँँ ये मुस्कूराकर एक ही बात बोल राहा है कि भगवान जो करते हैं अच्छे के लिये करते हैं तब राजा ने किसान से पूछा कि मुझे ये बताओं मैं कब से तुम्हे मार रहा हूँँ अंगूर के दाने से तो तुम मुस्कूुराकर बार बार ये क्यू बोल रहें हो कि भगवान जो करते हैं अच्छे के लिए करते हैं..... इसमें क्या अच्छा हो रहा तुम्हारा , तब किसान ने कहा महाराज मैं ऐसे इसलिए कह रहा हूँँ क्योंकि मेरे बगीचे में बहुत सारे फल लगे थे नारियल केला सेव अनार और भी बहुत सारा फल लेकिन मैं केवल अंगूर ही लाया और रास्ते भर खुद को कोसते हुए आया की मुझे और फल ले लेना था । आज मैं आपके पास अंगूर लाया हूँँ तो आप मुझे अंगूर से मार रहे हो यदि मैं नारियल सेव ले आता तो महाराजा पता नहीं मेरा क्या हाल होता इसलिए मैं कह राहा हूँँ कि भगवान जो करते हैं अच्छे के लिए करते हैं ।
इस कहानी से हमे ये शिक्षा मिलती है कि हमे भगवान पर भरोसा होना चाहिए क्योंकि हमारे साथ जो घटित हो रहा है भगवान ने हमारे हित में कुछ सोच कर रखा है इसलिए । तो भगवान पर विश्वास रखिए क्योंकि भगवान जो करते हैं अच्छे के लिए करते हैं ।
धन्यवाद
Comments
Post a Comment