एक किसान और उसके पोते की कहानी !! Motivational Stories

एक किसान और उसके पोते की कहानी – एक बार की बात है एक लड़का स्कूल की छूटियों में अपने दादा से मिलने गाँव गया वो अपने दादा जी के साथ गाँव घूमता और खेतों में काम करने के लिए भी जाता एक दिन वो लड़का अपने दादा के साथ खेत में काम करने के लिए गया हुआ था तो दादा ने उससे शरत लगाई की चलो देखते है की खेत की जमीन को फसल की बुवाई के लिए कौन पहेले तैयार करता है उन दोनों ने खेत की आदी – आदी जमीन बाँट ली और जमीन को नई फसलों की बुवाई के लिए तैयार करने लगे वो दोनों मिटी को खोद कर उसे पलट उसकी गाँठो को तोड़ रहे थे ताकि वो फसल की बुवाई के लिए तैयार हो जाए दादा जी जिनकी उम्र 65 साल की थी वो बिना रुके और बिना किसी शिकायत के अपना काम कर रहे थे लेकिन वो लड़का जिसकी उम्र 17 साल थी वो अपने काम में बहुत शिकायत कर रहा था वो बार बार रुक कर आराम कर रहा था और कह रहा था की कितना मुश्किल काम है लेकिन उसके दादा जी बिना रुके और बिना थके काम कर रहे थे फिर जब शाम हुई तो लड़का देखता है की दादा जी ने अपने हीसे की सारी जमीन की बुवाई कर ली है और उनके हीसे की जमीन अब फसलों की खेती के लिए तैयार है लेकिन उसके हीसे की जमीन में अभी आधी...