सफलता का रहस्य - सुकरात

एक बार एक व्यक्ति ने महान Philosopher सुकरात से पूछा कि -

“सफलता का रहस्य क्या है?” – What is the secret of success? 

सफलता का रहस्य - सुकरात
सुकरात ने उस इंसान को कहा कि वह कल सुबह नदी के पास मिले, वही पर उसे अपने प्रश्न का जवाब मिलेगा।जब दूसरे दिन सुबह वह व्यक्ति नदी के पास मिला तो सुकरात ने उसको नदी में उतरकर, नदी की गहराई मापने के लिए कहा।  

वह व्यक्ति नदी में उतरकर आगे की तरफ जाने लगा। जैसे ही पानी उस व्यक्ति के नाक तक पहुंचा, पीछे से सुकरात ने आकर अचानक से उसका मुंह पानी में डुबो दिया। वह व्यक्ति बाहर निकलने के लिए झटपटाने लगा, कोशिश करने लगा लेकिन सुकरात थोड़े ज्यादा Strong थे। सुकरात ने उसे काफी देर तक पानी में डुबोए रखा।कुछ समय बाद सुकरात ने उसे छोड़ दिया और उस व्यक्ति ने जल्दी से अपना मुंह पानी से बाहर निकालकर जल्दी जल्दी साँस ली।

सुकरात ने उस व्यक्ति से पूछा – “जब तुम पानी में थे तो तुम क्या चाहते थे?” 

व्यक्ति ने कहा – “जल्दी से बाहर निकलकर सांस लेना चाहता था।”

 

सुकरात ने कहा – “यही तुम्हारे प्रश्न का उत्‍तर है। जब तुम सफलता को उतनी ही तीव्र इच्छा से चाहोगे 

जितनी तीव्र इच्छा से तुम सांस लेना चाहते है, तो तुम्हे सफलता निश्चित रूप से मिल जाएगी।”

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नजरिया बदलिए दुनिया अपने आप रंगीन नज़र आएगी..Powerful Motivational Quotes

एकता में अद्भुत शक्ति होती है (Unity has Amazing Power)