Posts

Showing posts from November, 2024

एकता में अद्भुत शक्ति होती है (Unity has Amazing Power)

Image
एकता में अद्भुत शक्ति होती है (Unity has Amazing Power) एक बार दो भाइयों की आपस लड़ाई हो गई जिसके बाद बड़ा भाई बहुत पछताया और अपने मन की निराशा को लेकर गांव के बुजुर्ग व्यक्ति के पास गया और कहा मुझे कुछ ऐसा समझाइए जिससे हमारी कभी लड़ाई न हो। बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा तुम मेरे साथ चलो वह चल दिया चलते चलते उन्हें एक कुत्ता दिखा जिसे बुर्जुग व्यक्ति ने छोटा पत्थर मारा कुत्ता डर कर भाग गया जिससे लड़के को कुछ समझ नहीं आया । फिर वह दोनों आगे गए तब बुजुर्ग ने कहा रुक जाओ यहां पर मधुमक्खी का छत्ता है बुर्जुग ने एक छोटा पत्थर लिया और छत्ते में मारा बहुत सारी मधुमक्खियां छत्ते से बाहर आ गई और बुजुर्ग एवं लड़के को बहुत दौड़ाया कई जगह काटा भी। बुर्जुग की इस हरकत से लड़के को बहुत हंसी आई जिसके बाद उसने बुजुर्ग से ऐसा करने का कारण पूछा तब बुजुर्ग व्यक्ति में बताया कि जब हमने कुत्ते को पत्थर मारा था तब वह अकेला था। इसलिए हमने उसे परेशान कर लिया और वह कुछ नहीं कर पाया पर यह मधुमक्खियां हमेशा झुंड में रहती हैं इसलिए लोग इनसे डरते हैं यदि किसी ने इन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करी तो यह उसे बहुत दर्द ...

अनपढ़ बेटा (Illiterate son)

Image
अनपढ़ बेटा  (Illiterate son)    एक कुएं से चार महिलाएं पानी भर रही थी तभी एक महिला बोली मेरा बेटा कई वर्षों से आश्रम में शिक्षा ले रहा था वह ज्योतिषी बन चुका है जिससे मेरा एवं उसका जीवन धन्य हो गया। दूसरी महिला बोली मेरा बेटा डॉक्टर बन चुका है और अब वह जीवन में सफल भी हो चुका है और वह हमारा सम्मान भी करता है। तीसरी महिला बोली मेरा बेटा विद्यालय में बच्चों को पढ़ाता है और शिक्षक बन चुका है वह महिलाएं अपने बच्चों की काबिलियत एक दूसरे को बता रही थी तभी उन महिलाओं ने चौथी महिला से पूछा कि तुम भी बताओ तुम्हारा बेटा क्या करता है। तब उस महिला ने बताया कि मेरा बेटा अनपढ़ है एवं वह खेतों में मजदूरी करता है यह सुनने के बाद बाकी महिलाएं हंसने लगी इससे उस महिला को बहुत ज्यादा बुरा लगा। वह सभी पानी भरकर अपने घर की तरफ जा रही थी तभी पहली महिला का ज्योतिषी बेटा आया जोकी रास्ते से अपने घर की तरफ जा रहा था अपनी मां की सहेलियों को देख कर उसने सभी को प्रणाम किया, और वहां से चला गया थोड़ा आगे जाने के बाद दूसरी महिलाओं के डॉक्टर एवं शिक्षक बेटे आए उन्होंने भी महिलाओं को प्रणाम किया एवं अपने घ...

आप ठान लें तो कुछ भी संभव है, If You Are Determined, Anything is Possible.

Image
आप ठान लें तो कुछ भी संभव है, If You Are Determined, Anything is Possible. एक बार की बात है एक राहुल नाम का युवक था, जिसने देश के सबसे ऊंचे पहाड़ पर चढ़ने का सपना देखा था। उन्होंने अपने बुजुर्गों से पहाड़ के बारे में कहानियाँ सुना करता था, जो कहते थे कि पहाड़ो पर चढ़ाई करना बहुत ही खतरनाक और कठिन काम है । लेकिन राहुल ने पहाड़ की शीर्ष पर पहुंचने की ठान ली थी। उसने एक सुबह जल्दी अपनी यात्रा शुरू की, और वह कई दिनों तक चलता रहा। रास्ता कठिन और जोखिम भरा था, और राहुल को अक्सर चट्टानों और पत्थरों पर चढ़ना पड़ता था। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी । एक दिन राहुल पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंच गया। वह थका हुआ और कमजोर महसूस कर रहा था, लेकिन वह खुशी से भी भरा हुआ था। उसने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया, और उसने खुद को साबित कर दिया था कि वह जो कुछ भी ठान लेता है उसे पूरा किए बिना नही रूकता । जैसे ही वह युवक पहाड़ की चोटी पर खड़ा हुआ, उसने ज़मीन की ओर देखा। उसने हर दिशा में मीलों तक देखा, और उसे शांति और उपलब्धि की अनुभूति महसूस हुई। वह जानता था कि वह इस पल को कभी नहीं भूलेगा। राहुल की कहानी हमे ...