एकता में अद्भुत शक्ति होती है (Unity has Amazing Power)

एकता में अद्भुत शक्ति होती है (Unity has Amazing Power)

एक बार दो भाइयों की आपस लड़ाई हो गई जिसके बाद बड़ा भाई बहुत पछताया और अपने मन की निराशा को लेकर गांव के बुजुर्ग व्यक्ति के पास गया और कहा मुझे कुछ ऐसा समझाइए जिससे हमारी कभी लड़ाई न हो।

बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा तुम मेरे साथ चलो वह चल दिया चलते चलते उन्हें एक कुत्ता दिखा जिसे बुर्जुग व्यक्ति ने छोटा पत्थर मारा कुत्ता डर कर भाग गया जिससे लड़के को कुछ समझ नहीं आया

फिर वह दोनों आगे गए तब बुजुर्ग ने कहा रुक जाओ यहां पर मधुमक्खी का छत्ता है बुर्जुग ने एक छोटा पत्थर लिया और छत्ते में मारा बहुत सारी मधुमक्खियां छत्ते से बाहर आ गई और बुजुर्ग एवं लड़के को बहुत दौड़ाया कई जगह काटा भी।

एकता में अद्भुत शक्ति होती है (Unity has Amazing Power)


बुर्जुग की इस हरकत से लड़के को बहुत हंसी आई जिसके बाद उसने बुजुर्ग से ऐसा करने का कारण पूछा तब बुजुर्ग व्यक्ति में बताया कि जब हमने कुत्ते को पत्थर मारा था तब वह अकेला था।

इसलिए हमने उसे परेशान कर लिया और वह कुछ नहीं कर पाया पर यह मधुमक्खियां हमेशा झुंड में रहती हैं इसलिए लोग इनसे डरते हैं यदि किसी ने इन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करी तो यह उसे बहुत दर्द देंगी।

यह होती है एकता की शक्ति इसी प्रकार तुम्हें भी अपने भाई के साथ हमेशा रहना है ताकि कोई उसे या तुम्हे अकेला समझ कर नुकसान न पहुंचा सके एकता में ही शक्ति है।

Motivational Story का निष्कर्ष

इस Motivational Story से हमें यह सीख मिलती है कि एकता में अद्भुत शक्ति होती है जब लोग मिलकर साथ रहते हैं, तो कोई भी उन्हें आसानी से नुकसान नहीं पहुंचा सकता है इसलिए हमे एक दूसरे का साथ देना चाहिए परिवार और समाज में एकता बनाए रखना जरूरी है, क्योंकि यह न केवल हमें सुरक्षित रखती है बल्कि हमारे रिश्तों को भी मजबूत बनाती है।

Comments

Popular posts from this blog

नजरिया बदलिए दुनिया अपने आप रंगीन नज़र आएगी..Powerful Motivational Quotes

सफलता का रहस्य - सुकरात

एक किसान और उसके पोते की कहानी !! Motivational Stories