Posts

Showing posts from December, 2024

खुश रहने का मूल मंत्र (Basic Mantra to Be Happy)

Image
खुश रहने का मूल मंत्र (Basic Mantra to Be Happy) एक बार दो मित्र अपने गांव तक जाने के लिए नदी को पार करने के लिए पहुंचे जहां से उन्हें नाव में बैठकर नदी को पार करना था दोनों मित्र नाव के आने का इंतजार कर रहे थे उन्हीं के साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति भी खड़े थे। दोनों लड़के आपस में बात कर रहे थे। जिनमें से एक लड़का बोला जब तक मैं अपने जीवन में बहुत सारा पैसा नहीं कमा लेता और अपने सारे सपनों को पूरा नहीं कर लेता तब तक अपने जीवन को सही से नहीं जिऊंगा चाहे कुछ भी हो। तभी नाव आ गई और दोनों लड़के नाव में बैठकर जाने लगे जब लड़कों ने बुजुर्ग से कहा कि बाबा आप भी चले आप भी नाव का इंतजार कर रहे थे तब बुजुर्ग ने कहा कि जब नदी का भाव रुक जाएगा और नदी बहनी बंद हो जाएगी तब मैं नदी पार करूंगा। तब दोनों लड़के और नाव वाला हंसने लगा फिर लड़के ने कहा बाबा नदी कभी बहनी बंद नहीं होगी मतलब आप कभी भी नदी पार नहीं कार पाएंगे तब बुजुर्ग ने बताया मैं तुम्हारी बातें सुन रहा था। इसी प्रकार तुम्हें भी सोचना चाहिए कि जीवन मे चाहे जितना कर लो पर हमें कभी नहीं लगता हम कामयाब हो गए हैं या यह जीवन जीने का समय है तुम्हारी ख्व...