Posts

Showing posts with the label Motivational Videos

गुजर जायेगा ये दौर भी, जरा सा सब्र तो रख..Motivational videos

Image
  Watch this video.... यहांं आप लोगों के समक्ष हमारा पूर्णत: प्रयास रहेगा की हम आपके लिये Motivational Videos लाये ताकि इस वीडियों के जरीये जीवन के उन चरणों से अवगत करा सके जो एक इंसान होने के नाते सभी को फेस करनी पड़ती है , जीवन के दो पहिये है जिनका नाम सुख और दु:ख है । अगर आप अपनी जिन्‍दगी सुकून से जीना चाहते हो तो - जिन्‍दगी के इन दोनों पहियों को स्‍वीकार करें क्‍योंकि जीवन का बैलेंस गड़बड़ ना हो सके इसलिए ये दोनों फेस हमारे जिन्‍दगी के लिये बहुत ही महत्‍वपूर्ण है मैं ज्‍यादा तो कुछ नहीं पर इतना कोशिश जरूर करूंगी की आप का मन हल्‍का हो सके, आपको थोड़ी समझ हो सके की जिन्‍दगी जीने का नाम है हारने का नहीं इसलिए हार कर बैठने से अच्‍छा होगा जीतने के लिये प्रयास किया जाये ।        गुजर जायेगा ये दौर भी, जरा सा सब्र तो रख, जब खुशियां ही नहीं रूकी तो , ये गम की क्‍या औकात है । जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्‍थर मारा जाए, लहजा बदलकर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है ।